Bribery Case In Sonipat, Team Brought The Vice President And Personal Assistant Of Women Commission To Acb Off – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल व उनके निजी सहायक को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम सोनीपत स्थित कार्यालय में लेकर पहुंची। दोनों को एक दिन पहले जींद एसीबी की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर शिक्षक व उनकी पुलिसकर्मी पत्नी के बीच विवाद सुलटाने के नाम रिश्वत मांगने का आरोप है। दोनों को एसीबी की टीम अदालत में पेश करेगी।

Comments are closed.