Bribery Woman Pcs Officer: Vigilance Team Caught Her When She Had Rs 70 Thousand In Hand – Amar Ujala Hindi News Live

पीसीएस किरन चौधरी और जांच करती विजिलेंस टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा की जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) किरन चौधरी और उनके चालक को 70 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन कोर्ट मेरठ में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम का गठन किया था। इसमें रंगेहाथ पकड़ने से लेकर मेडिकल कराने और कोर्ट में पेश करने वाली टीम शामिल रहीं।

Comments are closed.