Bride And Her Family Absconded After Marrying A Handicapped Person In A Temple In Amroha – Amar Ujala Hindi News Live – Up:’मेरे साथ धोखा हुआ है…’ दिव्यांग राजू ने पुलिस लगाई गुहार; बोला

bride
– फोटो : अमर उजाला
अमरोहा के हसनपुर में दिव्यांग युवक मंदिर में शादी कर दुल्हन और उसके कथित परिजन फरार हो गए। शादी से पहले दिव्यांग युवक ने दुल्हन को सोने-चांदी के जेवर समेत ढाई लाख का सामान भी दिया था, वह भी ले गए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लवाली डगरोली में दिव्यांग राजू रहता है। राजू की उम्र करीब 40 के पार हो गई है, हालांकि उसकी शादी नहीं हुई है। राजू को शादी की हसरत है। सोमवार को राजू कोतवाली पहुंचा और बताया कि चार दिन पहले उसके घर नौ लोग पहुंचे।
जिसमें एक महिला, दो पुरुष और छह बच्चे शामिल थे। महिला और पुरुषों ने कहा कि वह राजू के लिए रिश्ता लेकर आए हैं। शादी करा देंगे। शादी की बात सुनकर राजू खुश हो गया और वह शादी के लिए एकदम तैयार हो गया। राजू का कहना है कि घर में शादी का रिश्ता लेकर पहुंचे लोगों की जमकर खातिरदारी की।
इसके बाद वह लोग राजू को दुल्हन दिखाने के लिए संभल जनपद के गवां लेकर गए। जहां एक स्थान पर राजू को लड़की को दिखाया गया। राजू ने देखकर लड़की को पसंद कर लिया और लड़की ने भी देखकर राजू को पसंद कर लिया।

Comments are closed.