Brilliant Students Were Honored By District Administration In Bahraich – Amar Ujala Hindi News Live

कार्यक्रम में हाईस्कूल में जिले के शीर्ष 10 मेधावियों व इंटर के शीर्ष 12 मेधावियों को शासन की ओर से टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व 21 हजार रुपये का डमी चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से भी मेधावियों की मेधा को प्रोत्साहित किया गया। सभी को मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ एजुकेशन किट देकर सम्मानित किया गया।

2 of 5
बहराइच में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
– फोटो : संवाद
छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया
समारोह की शुरुआत डीएम मोनिका रानी ने अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेधावी छात्र-सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।
अपने जीवन के साथ-साथ परिवार का जीवन भी सुधार सकते हैं
लाइव प्रसारण समाप्त होने के बाद इंटरमीडिएट के 12 व हाईस्कूल के 10 मेधावियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। मेधावियों की हौसला आफजाई करते हुए डीएम मोनिका रानी ने कहा कि सफलता हासिल करने के साथ-साथ यह भी महत्वपूर्ण है, कि आप इसे बनाए रखें। वहीं एसपी रामनयन सिंह ने कहा कि सफलता वह कुंजी है, इससे आप अपने जीवन के साथ-साथ परिवार का जीवन भी सुधार सकते हैं।

3 of 5
बहराइच में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
– फोटो : संवाद
सीडीओ मुकेश चंद्र ने कहा कि आप सभी ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। शासन से मिले टेबलेट व धन का उपयोग इस मुकाम को और बड़ा बनाने में इस्तेमाल करें। डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। अमर उजाला के मुहिम की सभी अधिकारियों ने सराहना की।
हाईस्कूल के इन मेधावियों को मिला सम्मान
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले स्तर पर टॉप दस में जगह बनाने वाली मानसी मौर्य, सलोनी यादव, पूर्वी सिंह, आस्था सिंह, सूरज कुमार वर्मा, श्यामला यादव, अमन तिवारी, आंसू सिंह, आदित्य शुक्ला व नमिता विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।

4 of 5
बहराइच में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
– फोटो : संवाद
इंटरमीडिएट के इन मेधावियों को मिला सम्मान
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाने वाले मोहम्मद ताहिर, रिसिता, अर्चिता वर्मा, दिव्यांश पाठक, अर्पिता, विशाल कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार, राजलक्ष्मी यादव, सुहानी सिंह, प्रतिभा, अभिषेक यादव व रुपेश गुप्ता को सम्मानित किया गया।
अमर उजाला फाउंडेशन ने भी किया सम्मानित
मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शामिल हाईस्कूल व इंटर के सभी 22 मेधावियों को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से भी सम्मानित किया गया। मेधावियों की हौसलाफजाई करते हुए हाईस्कूल के टॉप तीन स्थान पर रहे मेधावियों मानसी मौर्य, सलोनी यादव, पूर्वी सिंह, आस्था सिंह और इंटरमीडिएट के टॉप तीन स्थान पर रहे मेधावियों मोहम्मद ताहिर, रिसिता व अर्चिता वर्मा को शिक्षण किट भेंट की गई। इसमें बैग, किताबें, ब्लूटूथ आदि शामिल रहा। वहीं शेष टॉप सभी मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट किया गया। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

5 of 5
बहराइच में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
– फोटो : संवाद
नैतिक को मिला राज्यस्तरीय पुरस्कार व एक लाख रुपये
जिला स्तर पर टॉप दस में जगह बनाने वाले मेधावियों को जहां शासन की ओर से 21 हजार रुपये, टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया, तो वहीं राज्य स्तर की मेरिट में जगह बनाने वाले को एक लाख रुपये दिए गए। नानपारा के सेंट पीटर इंटर कॉलेज के छात्र नैतिक श्रीवास्तव ने राज्य स्तर की सूची में जगह बनाई और उन्हें मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

Comments are closed.