
मृतका फाइल फोटो और पुलिया जहां हुआ हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कागजों में स्मार्ट सिटी बन चुके शहर में कहीं पुलिया टूटी है, कहीं खुले मैनहोल और कहीं मैनहोल के ढक्कन गायब हैं। सड़क सुरक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। समाजसेवियों का कहना है कि कोई मरे या जीए, जिम्मेदारों पर इसका कोई फर्क नहीं है। नगर निगम की लापरवाही से कारखाना संचालक राजेश की जान चली गई।

Comments are closed.