Brother-in-law Made Up Story Of Robbery, Said- Four Youths In Eco Van Snatched In Rohtak Gandhara Turn – Amar Ujala Hindi News Live – Rohtak:जीजा ने बनाई 2 लाख की लूट की कहानी, बोला

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक में साले को दो लाख रुपये न देने पड़े, इसके लिए जीजा ने लूट की फर्जी कहानी बनाई। पुलिस को शिकायत देकर कहा, गांधरा मोड़ पर इको वैन में सवार चार लोगों ने उससे पैसे छीन लिए और नीचे उतारकर फरार हो गए। पुलिस ने सख्ती से सवाल किए तो बोला, उसने झूठी शिकायत दी है। अब पुलिस शिकायतकर्ता के खिलाफ ही फर्जी शिकायत देने की कार्रवाई करने का विचार कर रही है।
Trending Videos
पीएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि ब्राह्मणवास गांव निवासी रघुबीर सिंह ने शुक्रवार को शिकायत दी कि उसने अपने साले के 2 लाख रुपये देने थे। वह पैसे देने के लिए रोहतक स्थित शांतमई चौक से इको वैन में बैठा। वैन में चालक के अलावा तीन अन्य युवक भी सवार थे। जब वैन खरावड़ से आगे मोड़ पर पहुंची तो युवकों ने मारपीट करके उससे पैसे छीन लिए और गांधरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो किलोमीटर आगे उतारकर फरार हो गए। सांपला पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की।
कहां से पैसे लेकर आया, यह बता नहीं पाया रघुबीर सिंह
पुलिस के मुताबिक जब दो लाख की लूट की शिकायत देने वाले रघुबीर सिंह से पूछा कि दो लाख रुपये कहां से लेकर आया। बैंक से निकलवाए या घर पर रखे थे। रखे थे तो कहां से आए। रघुबीर पुलिस के इन सवालों का सही ढंग से जवाब नहीं दे सका। इससे पुलिस का शक बढ़ता चला गया। सख्ती से सवाल किए तो खुलासा कर दिया कि उसने झूठी कहानी बनाई थी, ताकि रिश्तेदार के पैसे न देने पड़े।
अधिकारी के अनुसार
आरोपी ने पुलिस को लूट की झूठी शिकायत दी है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर पुलिस विचार कर रही है। शाम तक निर्णय ले लिया जाएगा। -इंस्पेक्टर बिजेंद्र, प्रभारी थाना सांपला।

Comments are closed.