
मृतक की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के लुधियाना के हलवारा के गांव अकालगढ़ कलां में मंगलवार को दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। पहली घटना में एक नशेड़ी युवक ने नशे के लिए रुपये न मिलने पर अपने घर को आग के हवाले कर दिया। जब पुलिस इस घटना स्थल पर मौजूद थी तभी गांव में एक युवक ने सुसाइड कर लिया।
भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा से सटे गांव अकालगढ़ कलां में 18 वर्षीय युवक मनप्रीत सिंह ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। हालांकि मनप्रीत की खुदकुशी का गांव में हुई आगजनी की घटना से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन एक ही समय पर दो घटनाओं से गांव में माहौल गमगीन हो गया है।
जानकारी के अनुसार मनप्रीत चार बहनों के इकलौता भाई था। मनप्रीत के घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। घर की मंदहाली से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया।
जांच अधिकारी करमजीत सिंह ने बताया कि मनप्रीत के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। मनप्रीत लुधियाना की प्राइवेट कंपनी में कार सेल का काम करता था। लोगों का कहना है कि मनप्रीत बहुत शांत स्वभाव का था और सबके साथ उसका मेलजोल रहता था। उसकी मौत से परिवार के साथ गांव के लोग भी गमगीन हैं।

Comments are closed.