Brother Sister Returning Home From School Were Attacked By Wasps Four Year Old Child Died Purola Uttarkashi – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Nov 11, 2024 यह भी पढ़ें Bihar: Nalanda Student Committed Suicide By Hanging Himself… Jul 10, 2024 MP: रतलाम में गणेश प्रतिमा ले जा रहे भक्तों पर पथराव, भीड़… Sep 8, 2024 {“_id”:”67318997fcf797abf10f9177″,”slug”:”brother-sister-returning-home-from-school-were-attacked-by-wasps-four-year-old-child-died-purola-uttarkashi-2024-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarkashi: स्कूल से घर लौट रहे थे भाई-बहन…ततैयों ने किया अचानक हमला, चार साल के बच्चे की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 11 Nov 2024 10:32 AM IST उत्तरकाशी पुरोला में भाई-बहनों पर ततैया ने हमले कर दिया, जिसमें भाई की मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी विस्तार उत्तरकाशी जिले के मांडिया गांव में स्कूल से घर लौट रहे भाई -बहन पर ततैयों ने हमला कर दिया। इसमें चार साल के भाई की मौत हो गई। जबकि उसकी बड़ी बहन की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे एक दिन पहले ततैयों के हमले में टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में एक 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक मांडिया गांव में रहने वाले राजकुमार की बेटी रिया (12) पास के ही प्राथमिक विद्यालय मांडिया में पढ़ती है। शनिवा को राजकुमार अपने बेटे रिहान (4) को बेटी के पास स्कूल छोड़कर गए थे। बताया जा रहा है कि जब दोनों स्कूल से घर लौट रहे थे तो ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान जहां पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें…Kedarnath: रात में पारा माइनस…कड़ाके की ठंड की बीच पुनर्निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, जुटे हैं 700 मजदूर स्कूल के समीप एक पेड़ पर ततैयों का छत्ता लगा था। इसे किसी ने छेड़ दिया था। इससे ततैये आक्रोशित हो गए और दोनों बच्चों पर हमला कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजन लाल ने कि रिया के पिता उसके भाई को उसके पास छोड़कर गए थे। स्कूल की छुट्टी के बाद जाते समय यह घटना हुई। घटना से परिवार सहित गांव में शोक की लहर है। Source link Like0 Dislike0 18645800cookie-checkBrother Sister Returning Home From School Were Attacked By Wasps Four Year Old Child Died Purola Uttarkashi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.