Brs Leader K Kavitha Came Out From Tihar Jail – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:जेल से बाहर आईं के. कविता, बेटे और भाई से मिलकर हुईं भावुक, कहा
लगभग साढ़े पांच महीने बाद अपने बेटे, भाई और पति से मिलकर के. कविता वुक हो गईं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए केवल राजनीति जिम्मेदार है।

पार्टी कार्यालय में मिठाई खिलातीं के. कविता
– फोटो : ANI
विस्तार
दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता मंगलवार देर शाम को जेल से बाहर आईं। जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में अपने बेटे और भाई केटीआर के साथ मिठाइयां बांटीं। आज ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी।

Comments are closed.