उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज सोमवार को एक प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे।उन्नाव7 मिनट पहलेउन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज सोमवार को एक प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे। साक्षी महाराज ने क्लास में बैठे बच्चों से उनके नाम पूछे फिर उनकी क्लास पूछी। पूछने पर पता चला कि क्लास में बैठे सभी बच्चे अलग-अलग कक्षा के हैं। इस पर उन्होंने बीएसए संजय त्रिपाठी को फोन कर फटकार लगाई।आप तुरंत सुधारे बिल्डिंग की दशा…साक्षी महाराज ने कहा कि विद्यालय में क्लास नहीं हैं। साथ ही बिल्डिंग भी जर्जर है। अगल ये बिल्डिंग गिरती है तो बच्चे के साथ हादसा भी हो सकता है। क्लास न होने के कारण बच्चे भी कम हैं। आप तुरंत बिल्डिंग की दशा सुधारे और क्लास की संख्या बढ़ाएं। सांसद उन्नाव के कथा गांव गए हुए थे।तिवारी जी बिल्डिंग गिरने की स्थिति में है…सांसद ने कक्षा में 1 से लेकर 5वीं क्लास तक के बच्चों को बैठा देख शिक्षिकों को पढ़ाई को लेकर कड़े लहजे में चेतावनी दी। वही फोन पर बीएसए संजय त्रिपाठी से बात करते हुए कड़ी फटकार भी लगाई। फोन लगाकर सांसद साक्षी महाराज ने कड़े लहजे में कहा कि तिवारी जी बिल्डिंग गिरने की स्थिति में है। बिल्डिंग गिरेगी तो बच्चे मरेंगे। विद्यालय में बिल्डिंग ना होने की वजह से बच्चे भी ना के बराबर हैं। एक ही कमरे में देख रहा हूं सारे बच्चे पहली क्लास से लेकर पांचवी क्लास तक बैठे हैं।फेसबुक पर लाइव चल रहा था निरीक्षणसांसद साक्षी महाराज के द्वारा स्कूल में किया गया निरीक्षण फेसबुक पेज पर लाइव चल रहा था।। इस दौरान उनसे जुड़े कई लोगों ने निरीक्षण को लेकर कमेंट्स भी किए हैं। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह सांसद विधायक स्कूलों का निरीक्षण करें तो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।
यह भी पढ़ें
6475700cookie-checkBSA से बोले- तिवारी जी बिल्डिंग गिरने की स्थिति में है, बच्चों का क्या होगा
Comments are closed.