Bseb Exam: Bihar Board Inter Exam From Today; 12.92 Lakh Students Included: Time Table, Schedule, Bihar News – Amar Ujala Hindi News Live

परीक्षा केंद्र पर पहुंची इंटर परीक्षार्थी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा ले रही है। पटना समेत सभी जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी पहुंच चुके हैं। कई केंद्रों पर बच्चों को तिलक लगाकर शिक्षकों ने स्वागत किया। बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कई तरह दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। परीक्षा केंद्र के अंदर पर हॉल टिकट, कलम और पानी के बोतल के अलावा कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं है। बिहार बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दीवर फांदकर केंद्र में घुसने वालों पर फौरन प्राथमिकी दर्ज करवाई है। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे बायोलॉजी (साइंस) और फिलॉस्फी (आर्ट्स) की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स-कॉमर्स) की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा बजे तक होगी।

Comments are closed.