Bseb Exam: Intermediate Candidate Arriving Late In Nalanda Did Not Get Entry Into Centre: Uproar In Protest – Amar Ujala Hindi News Live

परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है। नालंदा में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 42357 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इधर, कई परीक्षार्थियों को लेट से पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वह दीवार फांदकर भी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। इसके बाद परीक्षार्थियों में नालंदा के कई सेंटरों पर हंगामा किया। वह बीच सड़क पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। इधर, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन साइकिल से एग्जाम सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। जैसे ही वह बिहार शरीफ के एसएस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और मुख्य गेट पर आकर रुक गए। तभी वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें पहचान नहीं सकी और वहाँ से हटने का इशारा करने लगा।

Comments are closed.