Bseb Result: Shivam Raj Of West Champaran Got Second Place In District In Inter Commerce Dream Of Becoming Ias – Amar Ujala Hindi News Live
पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड़ प्रखंड के मैनाटांड़ गांव निवासी शिवम राज ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम में कॉमर्स संकाय में 462 अंक (92.4%) प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनकी इस सफलता से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा मैनाटांड़ प्रखंड और स्कूल गर्व महसूस कर रहा है। उनके स्कूल राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्लस टू रमपुरवा-मैनाटांड़ में भी जश्न का माहौल है।
