BSNL Diwali Offer
BSNL ने हाल ही में अपना नया लोगो लॉन्च किया है। साथ ही, कंपनी ने अपनी 7 नई सर्विस की घोषणा की है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने पिछले कुछ महीनों में निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। जुलाई में निजी कंपनियों द्वारा मोबाइल प्लान महंगा करने के साथ ही BSNL ने पिछले दो महीने में 55 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी पूरे देश में 1 लाख नए 4G/5G मोबाइल टावर लगा रही है।
500 से ज्यादा फ्री चैनल
दिवाली के मौके पर BSNL ने अपने लाखों यूजर्स को शानदार गिफ्ट दिया है। कंपनी अपने फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री में 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल ऑफर कर रही है। कंपनी ने पिछले दिनों देश की पहली IFTV (Internet Fiber Television) लॉन्च की है। इसमें यूजर्स अपनी पसंद के लाइव और प्रीमियम पे-टीवी चैनल चुन सकते हैं। डिजिटल टीवी होने की वजह से यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर वीडियो स्ट्रीमिंग कवालिटी मिलेगी।
BSNL ने अपने X हैंडल से कंफर्म किया है कि सभी फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को IFTV का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा। यूजर्स 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के एक्सेस कर पाएंगे। BSNL फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान ग्रामीण क्षेत्रों में 249 रुपये प्रति महीने से और शहरी क्षेत्रों में 329 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है। कंपनी ने दावा किया है कि हर BSNL Bharat Fibre यूजर्स को IFTV का फ्री एक्सेस दिया जाएगा।
365 दिन वाला प्लान हुआ सस्ता
BSNL ने अपने 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान को सस्ता कर दिया है। दिवाली के मौके पर कंपनी अपने इस रिचार्ज प्लान में 100 रुपये की छूट दे रही है। यूजर्स इस ऑफर का लाभ 28 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर के बीच ले सकते हैं। कंपनी ने अपने 1,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर 100 रुपये के डिस्काउंट का ऑफर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को 600GB इंटरनेट डेटा बिना किसी डेली लिमिट के और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – सरकार ने जारी किया 4 अंकों का हेल्पलाइन नंबर, साइबर क्राइम करने वालों की अब खैर नहीं

Comments are closed.