
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL जल्द ही पूरे देश में 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने भी अधिकारियों को BSNL के यूजर्स बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बीएसएनएल पिछले कुछ समय से अपने सस्ते रिचार्ज प्लान उतार कर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती दे रहा है। बीएसएनएल के इन प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। BSNL के पास ऐसा ही एक धांसू प्रीपेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को 425 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
BSNL का 425 दिन वाला प्लान
BSNL का यह प्रीपेड प्लान 2,399 रुपये की कीमत में आता है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 425 दिन यानी कुल 14 महीने की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में यूजर्स पूरे देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ लिया जा सकता है। यूजर्स को इसके अलावा इसमें फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड ऑफर किया जाता है। इसमें यूजर्स को इस तरह से कुल 850GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। बीएसएनएल अपने हर रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को BiTV का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इस प्लान में भी यूजर्स को 400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा।
जल्द मिलेगी अच्छी कनेक्टिविटी
BSNL ने पूरे देश में अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड इस साल जून में टावर लगाने का काम पूरा करने वाला है। कंपनी ने अब तक 80 हजार से ज्यादा नए मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिए हैं। टावर लगाए जाने के बाद बीएसएनएल यूजर्स को भी निजी कंपनियों की तरह अच्छी कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।
यह भी पढ़ें – Realme ला रहा 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, पानी में डूबने से भी नहीं होगा खराब

Comments are closed.