
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने हाल ही में अपनी Q-5G सर्विस को हैदराबाद में लॉन्च की है। सरकारी टेलीकॉम इसके अलावा अपने कई सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी भी ऑफर की जाती है। बीएसएनएल के पास एक ऐसा ही सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को कैशबैक भी ऑफर कर रही है। आइए, जानते हैं बीएसएनएल के इस सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में…
BSNL का 336 दिनों वाला प्लान
BSNL का यह प्रीपेड प्लान 1499 रुपये में आता है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन दौरान यूजर्स अपने बीएसएनएल नंबर से देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग भी ऑफर की जा रही है। यही नहीं, BSNL अपने इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को इंटरनेट चलाने के लिए डेटा भी ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर्स को 24GB हाई स्पीड डेटा का लाभ और डेली 100 फ्री SMS भी ऑफर किया जा रहा है।
BSNL ने 30 जून तक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नया ऑफर चलाया है। इस प्लान को बीएसएनएल की वेबसाइट और सेल्फ केयर ऐप से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को कैशबैक भी ऑफर किया जाएगा। प्लान का 2.5% कैशबैक यूजर्स को मिलेगा। वहीं, 2.5% का कैशबैक भारतीय सेना को दिया जाएगा। BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस ऑफर की घोषणा की है।
BSNL ने इसके अलावा हाल ही में नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक भी लॉन्च किया है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 2GB डेटा के साथ 10 फ्री SMS और 18 देशों में 20 मिनट की कॉलिंग ऑफर की जाती है। इन 18 देशों में यूजर्स को ट्रैवल के दौरान नया सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं होगी। यूजर के नंबर पर कॉल्स, SMS और डेटा की सुविधा मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें –
मानसून में AC चलाते समय कर लें ये सेटिंग्स, बिजली का बिल होगा आधा

Comments are closed.