Budget 2025: हमारी सेनाएं जितनी ताकतवर होंगी, हमारा देश अपने आप ही ताकतवर बनता जाएगा। सेना की ताकत के पीछे सरकार का बहुत बड़ा और अहम योगदान होता है। जब सरकार अपनी सेनाओं की जरूरतों को पूरा करती है तो सैनिकों का न सिर्फ मनोबल बढ़ता है बल्कि उनके अंदर की देशभक्ति और भी मजबूत हो जाती जाती है। हर बार की तरह इस बार भी, सेना की जरूरतों पर सरकार का खास फोकस रहने वाला है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश का बजट पेश करेंगी।
डिफेंस के लिए इस बार फिर बजट में अच्छी बढ़ोतरी कर सकती है सरकार
केंद्र सरकार हर साल डिफेंस बजट में बढ़ोतरी कर रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार इस बार फिर डिफेंस के लिए बजट में ठीक-ठाक बढ़ोतरी करेगी। पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद पेश किए गए बजट में केंद्र ने डिफेंस सेक्टर के लिए 6.22 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 4.79 प्रतिशत ज्यादा था। दिग्गजों का मानना है कि सरकार इस बार फिर डिफेंस के लिए आवंटित किए जाने वाले बजट में 5 से 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है, ताकि अपनी तीनों सेनाओं को और भी ज्यादा ताकतवर बनाया जा सके।
बजट में पूरी होती रही हैं सेना की मांग और इच्छाएं
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अभी हाल ही में कहा था कि केंद्र द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में सेना की मांग और इच्छाएं पूरी होती रही हैं। जनरल द्विवेदी ने कहा था कि सेना ऑपरेशन्स को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नया हेडक्वार्टर बनाने पर विचार कर रही है। सेना की इस डिमांड पर सरकार ने उन्हें पूरे सहयोग का भरोसा दिया है। जनरल द्विवेदी ने बताया था कि सेना के लिए बेहतर इंफ्रा और नए हेडक्वार्टर के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी। जबकि, सेना के एक अन्य बडे़ अधिकारी ने पूरा भरोसा जताते हुए कहा था कि सेना की जरूरतों के लिए पर्याप्त बजट है।

Comments are closed.