Building Collapsed In Street Of Vishwanath Mishtan Bhandar In Visheshwarganj In Varanasi – Amar Ujala Hindi News Live
वाराणसी में गिरा मकान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज स्थित पत्थर गली में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान जर्जर मकान का 20 फिट लंबा बारजा भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त मकान के अंदर करीब 10 लोग मौजूद थे। गनीमत रहा कि कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पाकर एसीपी कोतवाली इशान सोनी पुलिस फोर्स और एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसीपी कोतवाली ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। मकान के अंदर परिवार के लोग किराये पर रहते हैं। फिलहाल नगर निगम और एनडीआरएफ की टीम गली से मलबा हटाने में जुटी हुई है।
पत्थर गली (जतनबर्न) इलाके में स्व. अशोक गौड़ का 100 वर्ष से अधिक पुराना मकान है। तीन परिवार के लोग किराये पर रहते हैं। सुबह बारिश के दौरान मकान के पहले तल का बारजा भरभराकर गली में गिर गया। मलबे के नीचे दबने के कारण गली में खड़े दो-तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
बारजा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। दोपहर 1:30 बजे तक नगर निगम और एनडीआरएफ की टीम गली से मलबा हटाने का काम कर रही थी।
किराएदारी का विवाद कहीं जान पर न पड़ जाए भारी
स्व. अशोक गौड़ के पुत्र गोपाल गौड़ परिवार सहित दूसरे मकान में रहते हैं। पत्थर गली में स्थित उनका मकान 100 वर्ष से अधिक पुराना है। मकान में तीन किरायेदार सोहन विश्वकर्मा, विनोद कुमार और अशोक यादव रहते हैं। जिनका मकान में कब्जे को लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा है। किरायेदारी विवाद के चलते मकान की मरम्मत नहीं हो पा रही थी। मकान की जर्जर स्थिति के बावजूद लंबे समय से तीनों किरायेदारों का परिवार मकान में ही रहता आ रहा है। मकान का बारजा गिरने के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं।
Comments are closed.