Bullet Was Fired And The Person Standing In Front Sat Down And Hit The Hand Of The Youth Standing Behind – Damoh News

जिला अस्पताल में इलाजरत घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला अस्पताल में मंगलवार की रात छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना के जामुनझिरी गांव निवासी एक युवक को गोली लगने से घायल अवस्था में इलाज के लिए लाया गया। युवक के हाथ में गहरा घाव था जिसका प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टर के द्वारा जबलपुर रेफर किया गया है। घायल ने बताया कि उसके घर के सामने दो पक्षों का विवाद चल रहा था और इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी, जिस युवक पर गोली चलाई वह नीचे बैठ गया और गोली आकर सीधे उसके हाथ में जा लगी। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.