
रेवाड़ी की पुरानी सब्जी मंडी में सांडों की लड़ाई।
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो सांड लड़ते हुए कई गाड़ियों को तोड़ गए। वीरवार को शहर की पुरानी सब्जी मंडी में दो सांडों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच हुई लड़ाई में सड़क पर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि लोगों ने सांडों को अलग करने के लिए इनपर लाठी डंडे चलाए, लेकिन सांड हटे नहीं।
सुबह 9 बजे पुरानी सब्जी मंडी में काफी भीड़ थी। तभी यहां घूम रहे दो सांडों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। लाठी-डंडों से लोगों ने उन्हें अलग करने की कोशिश की तो सांड लोगों की तरफ भी मारने के लिए दौड़े और फिर से आपस में भिड़ गए। इससे वहां खड़ी स्कूटी, बाइक व एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों सांडों के बीच करीब 15 मिनट तक लड़ाई चली। इसके बाद पानी की बौछार पर दोनों अलग हुए।
सरकारी रिकॉर्ड में शहर कैटल फ्री
आलम यह है कि सरकारी रिकॉर्ड में आज भी शहर कैटल फ्री है। हालांकि नगर परिषद की तरफ से बेसहारा मवेशियों को पकड़ने के लिए करोड़ों रुपये टेंडर के रूप में फूंके जाते हैं। बावजूद शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं है, जहां घूमने वाले बेसहारा पशुओं का कब्जा न हो। हालात ये हैं कि शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सरकुलर रोड तक पर लावारिस मवेशी घूम रहे हैं, जिनकी वजह से ट्रैफिक जाम के हालात बने रहते हैं।
कई लोगों की जा चुकी जान, विधानसभा में उठ चुका मामला
शहर में लावारिस पशुओं का मुद्दा हमेशा से बना रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी ये सबसे बड़ा मुद्दा था। पार्टियों ने इससे निजात दिलाने का भरोसा दिया। कुछ समय पहले ये मुद्दा विधानसभा में भी उठा। क्योंकि बेसहारा पशुओं के हमले की वजह से पिछले 3 सालों में दो लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग इनका शिकार होकर घायल हो चुके हैं। मामला काफी जोर-शोर से भी उठा, लेकिन हर बार की तरह ठंडे बस्ते में चला गया।

Comments are closed.