Bundi Attempt Was Made To Molest Girl Going For Exam And Make Her Sit On Bike Youth Was Arrested – Rajasthan News
बूंदी शहर में कलेक्ट्रेट के बाहर एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाने का मामला सामने आया है। शनिवार को परीक्षा देने जा रही छात्रा के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। आरोपी युवक ने छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बैठाने का दुस्साहस भी किया।दिनदहाड़े हुई घटना से छात्रा सहम गई। उसके विरोध करने और चिल्लाने पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
