Bundi : Dead Body Of Asi Posted At Kotwali Police Station Found In Talai, Was Absent From Duty For A Long Time – Rajasthan News
हिंडोली के स्थूर गांव की तलाई में जिले के कोतवाली थाने में तैनात एएसआई का शव मिला है। एएसआई पिछले काफी दिनों से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा था। परिजनों से पता चला है कि वह दो दिन से घर भी नहीं आया था और अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़कर गया था।

बूंदी पुलिस के एएसआई का तलाई के तैरता मिला शव, अब पुलिस जुटी जांच में
विस्तार
जिले के स्थूर गांव की तलाई में कोतवाली थाना में कार्यरत एएसआई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। एएसआई पिछले दो दिन से घर से लापता थे और 4 महीने से कोतवाली थाना नहीं गए थे। एएसआई बिरधीचंद गुर्जर सोमवार को हिंडोली के स्थूर गांव की तलाई में मृत मिले। तलाई में लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची हिंडोली पुलिस ने शव को तलाई से निकलवाकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों का कहना है कि रविवार सुबह बिरधीचंद अपना मोबाइल घर पर ही रखकर बाहर गए थे मगर इसके बाद वो वापस घर नहीं लौटे।
हिंडोली डीएसपी घनश्याम मीणा ने बताया कि बूंदी कोतवाली में तैनात एएसआई बिरधीलाल गुर्जर 50 साल का शव पानी में तैरता हुआ मिला है, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाई से शव को बाहर निकालकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बिरधीलाल लंबे समय से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा था। पुलिस ने मृतक एएसआई के शव को बाहर निकालकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिजनों ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया है।

Comments are closed.