Bundi News: Collector And Sp In Bundi Took Stock Of The Damage Caused By Rain While Sitting On A Tractor – Rajasthan News

बूंदी में बाढ़ से बिगडे़ हालात का जायजा लेते एसपी और कलेक्टर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में पिछले 36 घंटों से अधिक समय से आसमान से आफत बरस रही है। यहां तीन गावों को बाढ़-बारिश ने अपने चपेट में ले लिया है। नैनवां उपखंड के दुगारी, बांसी ओर रामगंज में गलियां दरिया बन गई हैं। गांव के रास्ते से कनक सागर तालाब का पानी दरिया बन कर बह रहा है। घरों में पानी भरने से अनाज सहित जरूरी सामान बाढ़ की चपेट में आ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नैनवां के तीन गांवों में बाढ़ की स्थिति को लेकर सिंचाई विभाग और प्रशासन गंभीर नहीं है। विभाग ने समय रहते पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते हालात और बिगड़ गए। विभाग समय रहते अतिक्रमण हटाकर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करता तो ग्रामीणों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।
जिला कलेक्टर ने एसपी के साथ लिया नैनवां उपखंड के जलभराव क्षेत्रों का जायजा
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा व पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने गुरूवार को नैनवां उपखण्ड क्षेत्र में तेज बारिश के बाद गांवों में उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। जिला कलेक्टर दुगारी गांव में बांध के ओवरफ्लो का पानी गांव में आने की सूचना पर वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जल भराव से प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे जो जर्जर है और इनके गिरने की संभावना के मद्देनजर में इनमें निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश से हुए फसलों एवं मकानों के नुकसान का उपखण्ड अधिकारी द्वारा शीघ्र सर्वे करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवं सिसिल डिफेंस की एक टीम बनाकर पूरे उपखंड क्षेत्र की निगरानी रखी जाए तथा आमजन को किसी तरह की परेशानी आने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था के लिए कार्य योजना बनाई जाए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन से बातचीत कर उनकी समस्या जानी और बारिश के मौसम में विशेष सर्तकता बरतने, जल भराव वाले स्थानों तथा बहते पानी से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासनिक अधिकारी आमजन को भी जल जमाव व बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने के लिए समझाईश करते रहे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से रपट वाले स्थानों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं।
नैनवा प्रधान ने करवाया प्रशासन को अवगत
नैनवां पंचायत समिति प्रधान पदम नागर ने क्षेत्र में बारिश के कारण गांवों में उत्पन्न स्थिति के बारे में जिला कशेक्टर को अवगत कराया। दुगारी गांव का जायजा लेने के बाद जिला कलेक्टर ने बांसी गांव तथा नैनवां में स्थित कनक सागर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नैनवां विनोद मीणा, तहसीलदार रामराय मीणा, बीडीओ ग्यारसीलाल मीणा, पुलिस उपअधीक्षक शंकर लाल मीणा, बांसी सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा, दुगारी सरपंच रामलाल खींची आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.