Bundi News: Thieves Stole Cash And Jewelery Worth 33 Lakh From An Abandoned House, Incident Captured In Cctv – Rajasthan News

बूंदी में सूने मकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
विस्तार
शहर में सूने मकान से हुई 33 लाख की चोरी से हड़कंप मच गया है। मामला सदर थाना क्षेत्र के मारुति नगर में एक सूने मकान का है। चोरों ने इस मकान से 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 4 लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर दिखाई दे रहा है, जो चोरी की वारदात कर रहा है। अब पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि मारुति नगर निवासी सर्वजीत रंगवानी शनिवार को अपने परिवार के साथ किसी निजी काम से बाहर गए हुए थे। वे अपने घर की चाबी अपने परिचित अमर दुर्रानी को देकर गए थे लेकिन रात करीब 11 बजे दुर्रानी ने रंगवानी को फोन पर सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। यह सुनते ही रंगवानी तुरंत घर पहुंचे और देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे। जब वे अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी की जांच करने पर पता चला कि उसमें से अज्ञात चोर 20 तोला सोने के गहने और 4 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए हैं।
रिपोर्ट में रंगवानी ने बताया कि चोरी हुए सोने के गहनों की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही चोर 4 लाख रुपये नकद भी चोर चोरी करके ले गए हैं। रंगवानी की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की तफ्तीश सदर थाने के एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह कर रहे हैं। वारदात के बाद मारुति नगर के निवासियों में रोष व्याप्त है। वहीं पुलिस ने भी इलाके के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अपने आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें।
सीसीटीवी फुटेज

Comments are closed.