
चांदी के लक्ष्मी-गणेश
– फोटो : संवाद
विस्तार
मां लक्ष्मी के साथ ही कुबेर भगवान की पूजा का दिन यानी धनतेरस इस साल 29 अक्तूबर को मनाया जाएगा। धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन खरीदारी करना बेहद शुभकारी माना जाता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदेश रंजन शर्मा ने बताया कि राशि के अनुसार खरीदारी करने पर 13 गुना तक वृद्धि होगी। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन की देवी के उत्सव का प्रारंभ होने के कारण इस दिन को धनतेरस के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय कलश के साथ माता- लक्ष्मी का अवतरण हुआ। उसी के प्रतीक के रूप में ऐश्वर्य वृद्धि, सौभाग्य वृद्धि के लिए बर्तन खरीदने की परंपरा शुरू हुई।
इस दिन स्थिर लग्न में बर्तन घर उपयोग की वस्तुएं, विवाह, शादी, शुभ कार्यों हेतु खरीदारी आदि सहित कोई भी धातु खरीदना जैसे सोना, चांदी हीरे, जवाहरात आदि शुभफल दायक होता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार धन त्रयोदशी 29 अक्तूबर को ही मान्य रहेगी। इसलिए गृह उपयोगी सामान, चित्र, कैलेंडर, खील बताशे, बच्चों की पढ़ाई- लिखाई का सामान, लैपटॉप, कंप्यूटर, मकान, दुकान, कारोबार का गृह प्रवेश, नए वाहन, खरीदना, झाड़ू- पोंछा आदि त्रयोदशी तिथि के स्थिर लग्न में खरीदना श्रेयस्कर होता है। राशियों में भी परिर्वतन होगा। यह व्यापारिक कार्यों में वृद्धि एवं चमक और रोजगार में वृद्धि प्रदान करेंगे।

Comments are closed.