Buxar: Rs 50 Lakh Cash Recovered From Luxury Car During Vehicle Checking Police Informed Income Tax Department – Amar Ujala Hindi News Live

लग्जरी कार से बरामद हुई नकदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने लग्जरी कार से 50 लाख नकदी बरामद की है। नकदी बरामदगी की सूचना पर डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फिर उन्होंने घटना को लेकर आयकर विभाग पटना को सूचित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बक्सर पुलिस जिले के सिमरी प्रखंड के रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र में वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान लग्जरी कार को भी रोक कर तलाशी ली जा रही थी। तभी 50 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। फिर नकदी बरामद होने की सूचना पर डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे। फिर वह मामले की जांच करने में जुट गए। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग पटना को सूचित कर दिया गया है। उसके आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। फिलहाल अपने स्तर से मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Comments are closed.