Cabinet Minister Of Delhi Government Wrote Letter To Pm Modi Regarding Demand For Water – Amar Ujala Hindi News Live

कैबिनेट मंत्री गोपाल राय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पानी की मांग को लेकर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। साथ ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना से वजीराबाद बैराज का संयुक्त दौरा करने की अपील की है। इससे पहले मंत्रियों ने भोगल में चल रहे जलमंत्री आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन स्थल पर बैठक की। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखने और उपराज्यपाल के साथ वजीराबाद का संयुक्त दौरा करने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली में इस वर्ष भयंकर गर्मी के चलते पानी का एक बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है। इसकी वजह से दिल्लीवाले बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। तपती गर्मी में दिल्लीवालों की पानी की जरूरत भी बढ़ गई है। दिल्ली को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है। दिल्ली पानी के लिए पूरी तरह से हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर निर्भर है। इसमें कहा है कि दुर्भाग्य की बात यह है कि दिल्लीवालों को अधिक मात्रा में पानी मिलना तो दूर, आवंटित पानी भी हरियाणा से नहीं मिल पा रहा है।
Comments are closed.