Call Merging Is A New Method Of Fraud, This Is How The Cunning People Are Cheating – Amar Ujala Hindi News Live

कॉल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने के लिए शातिर अब कॉल मर्जिंग से ठगी कर रहे हैं। इस नए स्कैम में ठग किसी कार्यक्रम का निमंत्रण देने अथवा नौकरी का झांसा देकर कॉल कर रहे हैं। इसमें ठगों की ओर से दावा किया जा रहा है कि उनको मोबाइल नंबर व्यक्ति के दोस्त से मिला है। इसके बाद दोस्त की ओर से दूसरे नंबर से फोन कर रहा है और कॉल का मर्ज करें। यह फोन कॉल व्यक्ति के दोस्त का नहीं बल्कि ओटीपी का होता है और स्कैमर कॉल पर ओटीपी सुन कर बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

Comments are closed.