Called The Security Guard Of Mahakal Temple From Home And Stabbed Him At The Intersection. – Madhya Pradesh News

महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड को घर से बुलाकर चौराहे पर चाकू मारे
विस्तार
नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड को बदमाशों ने उसके घर से बुलाकर चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान कर ली है।
टीआई तरुण कुरील ने बताया जयसिंहपुरा में रहने वाले मोहित खिंची महाकालेश्वर मंदिर में काम करने वाली एजेंसी क्रिस्टल का सिक्योरिटी गार्ड है। शाम को वह ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर पर था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे घर से बहाने से बुलाया और चौराहे पर चाकुओं से मोहित पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। शोर की आवाज सुनकर मोहित की मां घटनास्थल तक आई तो बदमाश उन्हें देखकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मोहित को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में घायल का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें तीनों हमलावारों की पहचान हो गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी फिलहाल तीनों फरार हैं।
डिवाइन वैली के सामने रांग साइड कार ने टक्कर मारी
माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित देवासरोड़ पर डिवाइन वैली के सामने एक कार चालक ने रांग साइड कार को चलाते हुए दूसरी तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी। जब कार चालक ने उसकी गलती बताई तो उतरकर गाली गलौज करने लगा। कार चालक की शिकायत पर रांग साइड कार चलाने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया यश पिता सोहन सुखवानी (28) निवासी शिवाजी पार्क कॉलोनी अपनी देवास रोड़ पर अपनी साइड से कार लेकर जा रहा था। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 09-सीक्यू 0999 का चालक अपनी कार को रांग साइड पर तेज गति से चलाकर लाया और यश की कार को टक्कर मार दी। यश ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी कार चालक ने गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
कोयला फाटक से बाइक चोरी
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कोयला फाटक के सामने रखी युवक की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया गुदरी चौराहा महाकाल घाटी की तरफ रहने वाले सलमान पिता अब्दुल रशीद ने 24 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे कोयला फाटक की वाइन शॉप के बाहर अपनी बाइक रखी थी। जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक चोरी हो गई। जो आसपास ढूंढने पर नहीं मिली। सभी जगह तलाश करने पर भी बाइक का कुछ पता नहीं चलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

Comments are closed.