cancer horoscope today kark rashi ka rashifal 18 october 2024 daily future predictions Cancer Horoscope 18 October : आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? पढ़ें विस्तृत राशिफल, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
Cancer Daily Horoscope, कर्क राशिफल 18 अक्टूबर 2024: आज लव लाइफ काफी क्रिएटिव रहने वाली है। आप कुछ अच्छे पलों का आनंद लेंगे। ध्यान रखें कि आप ऑफिस में काम से जुड़ी एक्सपेक्टेशन पर खरे उतरें। पैसों के मामले में दिन अच्छा है। सेहत भी ठीक रहेगी।
लव राशिफल: लव के मामले में आज आपको कोई बड़ी प्रॉब्लम का सामने नहीं करना पड़ेगा। लेकिन बेवजह के मामलों पर बहस से बचना अच्छा रहेगा। आज का दिन प्रपोज करने के लिए बेहतर रहेगा और रिस्पॉन्स भी पॉजिटिव मिल सकता है। जिन महिला जातक को अपने पहले ही प्रपोज कर दिया है, उनका जवाब दोपहर के समय आ सकता है। अपने पार्टनर को जरूरी पर्सनल स्पेस दें। अपने पार्टनर को फ्रीडम देना जरूरी है नहीं तो रिश्ते में दिक्कतें बढ़ सकती हैं। किसी भी तरह का अधिकार जताने से बचें।
करियर राशिफल: नौकरी के चुनाव को लेकर अपना कन्फ्यूजन दूर करें। कुछ जातकों दो-दो जॉब ऑफर मिल सकते हैं। वहीं, सही जॉब ऑफर चुनना आपका डिसीजन रहेगा। ऑफिस में काम को लेकर कई मौके मिल सकते हैं। आपको हाथ आए हर मौके का फायदा उठाना चाहिए। इस सप्ताह आपको डिप्लोमेटिक रहने की सलह दी जाती है, खासतौर पर टीम मीटिंग के दौरान। जो लोग इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उन्हें पॉजिटिव खबर पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। कुछ नौकरी की चाह रखने वालों को विदेश से ऑफर भी मिल सकता है। आपको ये ऑफर हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
आर्थिक राशिफल: दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ लड़ाई-झगड़ा करने से बचें। कुछ लोगों को अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ हो सकता है, जिससे आप कुछ लग्जरी आइटम्स की शॉपिंग करने का मन बना सकते हैं। आपको भाई-बहन या किसी रिश्तेदार की मेडिकल खर्चों में मदद करनी पड़ सकती है। लोन चुकाने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ बिजनेस कर रहे हैं लोग अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की योजना बना सकते हैं।
स्वास्थ्य राशिफल: छोटी-मोटी सेहत संबंधी समस्या हो सकती है। इसलिए आपको अपनी सेहत पर कड़ी नजर रखना होगा। नींद से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। आपको इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आज ही कदम उठाना चाहिए। जिन लोगों के जोड़ों में दर्द रहता है, उन्हें दवा नहीं छोड़नी चाहिए। कुछ महिला जातकों को माइग्रेन और स्त्री रोग संबंधी समस्या का सामना करना होगा, जिसका असर आपकी रूटीन पर भी पड़ सकता है।
डॉ. जे.एन. पांडेय
वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ
ई-मेल: djnpandey@gmail.com
फोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)

Comments are closed.