Capsule Wardrobe for Men: अगर आप भी रोज सुबह ऑफिस या कहीं जाने से पहले यह सोचने में काफी समय लगा देते है कि आज क्या पहनें, तो यहां हम आपको कैप्सूल वार्डरोब कांन्सेप्ट के बारे में बता है. यह कॉन्सेप्ट खासकर मिनिमिलिस्ट फैशनिस्टा लोगों के लिए हैं. मिनिमिलिस्ट फैशनिस्टा उन लोगों को कहा जाता है जिनके वार्डरोब में तो कम कपड़े होते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके फैशन में कोई कमी नहीं होती है. कैप्सूल वार्डरोब में आप वे सभी प्रकार के कपड़े और जूते रख सकते हैं, जो कभी आउट ऑफ फैशन नही होते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको आपकी जरूरत की वहीं सारी चीजें बाता रहे है, जिनको आप अपने कैप्सूल वार्डरोब में शामिल कर सकते है. यह पहनावे को लेकर होने वाली आपकी टेंशन को भी दूर कर रही है.
Capsule Wardrobe for Men में क्या है खास?
यहां हम आपको कैप्सूल वार्डरॉब में ऐड करने के लिए जूतों से लेकर कपड़ों तक के बारे में बता रहे है. यह आपको प्रोफेशनल लुक देने में मदद करेगा. इसमें हमने पैंट सूट, पोलों कॉलर टी शर्ट, लेदर जैकेट और कैज़ुअल ब्लेज़र के साथ फॉर्मल शूज को लिस्ट किया है. इन्हें आप हर ओकेजन में इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप भी इस कान्सेप्ट से प्रभावित हैं तो आपके वार्डरोब में ये चीजें तो जरूर होनी चीहिए. वार्डरोब में कम कपड़े रहने से आप इन्हें आसानी से मैनेज कर सकते हैं साथ ही दिखने में भी ये खूबसूरत लगते हैं. यह पहनावे को लेकर होने वाली आपकी टेंशन को भी दूर करेगी. इनसे आपको फैशनेबल और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी मिल जाती है. शानदार कलर और डिजाइन पैटर्न के साथ आने वाले ये फैशन आउटफिट्स लोगों ने काफी पसंद आते है.
1. Arrow Men Oscar Leather Oxfords
एरो ब्रांड का यह ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल वाले शूज को आप अपने कैप्सूल वार्डरॉब से शामिल कर सकते है. नियमित स्टाइल और ब्राउन कलर का यह शूज आपको अट्रैक्टिव लुक देता है. इस Best Capsule Wardrobe Men Ideas फॉर्मल शूज का क्लासिक और आकर्षक डिजाइन आपको बेहद पसंद आने वाला है.
यह शूज गोल-टो डिजाइन में आ रहा है. इस शूज को बनाने में इस्तेमाल किया गया लेदर काफी टॉप क्वालिटी वाला है, जिससे यह शूज भी काफी ड्यूरेबल हो जाता है. इसका सोल सॉफ्ट रबर मटेरियल से बना है, जो पहनने पर आपको काफी रिलैक्स फील देता है. Arrow Men Oscar Leather Oxfords Price: Rs 2749
2. HIGHLANDER Men Burgundy Solid Leather Jacket
यह पुरुषों के लिए आने वाली बरगंडी सॉलिड पैटर्न वाली लेदर जैकेट हैं. इस Capsule Closet Men में आपको स्टैंड कॉलर मिल रहा है. 2 जेब और ज़िप बंद वाली इस जैकेट में आपको फुल आस्तीन मिल रही है. ये जैकेट आपको पूरी तरह से पैक कर ठंडी हवाओं से बचाती है. लाइटवेट होने के साथ ही इस जैकेट को मेंटेन करना आसान होता हैं.
बाइकर्स इस जैकेट को खूब पसंद करते है. इस जैकेट को आप पूरे दिन आराम से पहन सकते है. रेगुलर फिटिंग में ये हर साइज में मिल सकती है. इसको आप आप ठंड के मौसम के लिए अपने कैप्सूल वार्डरॉब में शामिल कर सकते है. HIGHLANDER Men Burgundy Solid Leather Jacket Price: Rs 1639
3. Hangup Men Blue & Black Printed Bandhgala 2-Piece Suits
पुरुषों के लिए आने वाला यह प्रिंटेड बंदगला 2-पीस सूट नीला और काले रंग में आ रहा है. यह Best Capsule Wardrobe Men Ideas एक एथनिक बंदगला सूट हैं. इसमें आपको रेगुलर-फिट ब्लेज़र मिल रहा है, जो मैंडरिन कॉलर और फुल आस्तीन के साथ आता है. इस ब्लेजर में आपको चेस्ट पॉकेट के साथ दो वेल्ट पॉकेट मिल जाते है.
इस सूट में आपको ब्लैक कलर का सॉलिड मिड-राइज़ रेगुलर फिट ट्राउज़र मिल रहा है. इसको बनाने में पॉलीविस्कोस फैब्रिक की मदद ले बनाया गया है. यह आपको रॉयल लुक देता है. इसका पैंट ज़िप फ्लाई और दो पॉकेट के साथ आ रहा है. Hangup Men Blue & Black Printed Bandhgala 2-Piece Suits Price: Rs 2799
यह भी पढ़ें: इन Multi Color Shirt For Men से आपको मिलेगा कंटाप लुक, हर मौसम में कर सकते हैं कैरी
4. Allen Solly Polo Collar Stripped Trim Pure Cotton T-shirt
एलन सोली ब्रांड के इस टी शर्ट में आपको पोलो कॉलर मिल रहा है. यह स्ट्राइप्ड ट्रिम टी शर्ट शुद्ध कॉटन से बना है. ब्लू कलर में आने वाली यह टी शर्ट Capsule Wardrobe for Men ठोस पैटर्न में रही है. इसमें आपको हॉफ आस्तीन मिल रही है. गर्मी के मौसम में पहनने के लिए यह टी शर्ट बेस्ट ऑप्शन हैं.
इनको पहनकर आपको स्टाइलिश लुक के साथ पूरा कंफर्ट मिलता है. यह टी शर्ट कैजुअल ओकेजन में पहनने के लिए बढ़िया ऑप्शन है. इसको आप अपने कैप्सूल वार्डरॉब में रख सकते है. Allen Solly Polo Collar Stripped Trim Pure Cotton T-shirt Price: Rs 1334
5. MR BUTTON Men Grey Checked Single-Breasted Slim-Fit Causal Blazers
पुरुषों के लिए आने वाला यह ग्रे चेक्ड सिंगल-ब्रेस्टेड स्लिम-फिट कैजुअल ब्लेज़र आपके कैप्सूल वार्डरॉब को खास बनाता हैं. स्लिम-फिट साइज के इस Capsule Closet Men ब्लेज़र में आपको नोचेड लैपल और सामने बटन क्लोजर मिल रहा है. फुल आस्तीन और डबल-वेंटेड बैक हेम वाला यह ब्लेज़र तीन पॉकेट के साथ आ रहा है.
यह आपकी पर्सनालिटी पर खूब मैच करेगा. यह पहनने पर आपको पूरी तरह कंफर्टेबल फील कराएगा. इसका फैब्रिक प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से बनाया गया है. इसको आप अपनी फिटिंग के अनुसार ले सकते हैं. MR BUTTON Men Grey Checked Single-Breasted Slim-Fit Causal Blazers Price: Rs 3222
Capsule Wardrobe for Men में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.