Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 03 Sep 2024 09:33 PM IST
लुधियाना में कार सवार युवकों ने एक एडवोकेट के साथ दादागिरी दिखाते हुए उसे अपनी कार से 100 मीटर तक घसीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

कार से एडवोकेट को घसीटते कार सवार।
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में उस समय हलचल बढ़ गई जब एक व्यक्ति को कार सवार युवक अपनी गाड़ी से घसीटते हुए ले गए। एक अन्य कार सवारों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिस व्यक्ति को युवकों ने अपनी कार के बोनट से घसीटा वह अधिवक्ता है।
लुधियाना के गिल रोड अरोड़ा पैलेस के पास लाइटों पर खड़े एडवोकेट के साथ कार सवार युवकों ने मारपीट की। जब एडवोकेट ने कार रोकने की कोशिश की तो युवकों ने कार भगा ली। एडवोकेट बोनट पर बैठ गया तो कार चालक युवक करीब 100 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गए। युवकों ने एडवोकेट के साथ गाली-गलौज भी की। राहगीरों ने कार चालकों को रोका और इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना शिमलापुरी पुलिस ने वीडियो और शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।
एडवोकेट दर्शन पालीवाल ने बताया कि वह गिल रोड अरोड़ा पैलेस वाली लाइटों के पास खड़ा था। इसी दौरान कार सवार कुछ युवकों ने उसे बिना बात के गालियां दीं। जब गाड़ी साइड पर लगाने की कोशिश की तो उन्होंने कार भगा ली। वकील ने युवकों की गाड़ी रोकने के लिए बोनट का सहारा लिया तो कार सवार युवकों ने उसके समेत ही कार भगा ली। वह किसी तरह से बोनट पकड़ कर कार पर बैठे रहे और अपनी जान बचाई। करीब 100 मीटर दूरी पर कार चालकों ने कार रोकी और उसे गालियां देने लगे और हाथापाई की। इसके बाद फिर कार चालकों ने कार भगा ली। थाना शिमलापुरी के एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत आ गई है। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.