
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
झज्जर-रोहतक नेशनल हाईवे पर मदाना चौक के पास एक कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइकों पर सवार 4 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया। पीजीआई में उपचार के दौरान छारा निवास रवींद्र की मौत हो गई और अनिल का पीजीआई में उपचार चल रहा है। इसके अलावा रविंद्र पुत्र भगत सिंह और राहुल को हल्की चोटें लगी हैं।
पुलिस को दी शिकायत में गांव छारा निवासी राजकुमार ने बताया कि वह उक्त सभी लोगों के साथ वीरवार को गांव निन्दाण में हलवाई का काम करने के लिए गया था। काम खत्म कर सभी अलग-अलग तीन बाइकों पर सवार होकर अपने गांव छारा आ रहे थे। जब रोहतक नेशनल हाईवे पर मदाना चौक के पास पहुंचे तो कार चालक ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। एक बाइक पर रवींद्र व अनिल सवार था और दूसरी बाइक पर राहुल व रवींद्र सवार था। बाइक में टक्कर लगने के बाद कार चालक बाइक को दूर तक घसीटता हुआ लेकर गया। हादसे में घायलों को पीजीआई में भर्ती करवाया। इसमें रवींद्र पुत्र फूल सिंह की मौत हो गई।
मदाना चौक के पास कार चालक ने दो बाइकों में टक्कर मारने की सूचना मिली थी। अलग-अलग बाइकों पर 4 व्यक्ति सवार होकर अपने गांव छारा जा रहे थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कार व बाइकों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई। मृतक के शव का पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। -मंजीत सिंह, जांच अधिकारी, डीघल चौकी।

Comments are closed.