Car Overturns After Hitting Divider Two Girls Injured In Jalandhar – Amar Ujala Hindi News Live – जालंधर:युवतियों पर लुटेरों ने तानी बंदूक, बोले

सड़क दुर्घटना (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पंजाब के जालंधर में लुटेरों ने कार सवार युवती से लूट की कोशिश की। हालांकि बदमाश अपने मकसद में कामयाब तो नहीं हुए, लेकिन युवती अस्पताल पहुंच गई। जालंधर के कूल रोड पर सोमवार देर रात लुटेरों ने कार सवार युवतियों से पिस्तौल दिखाकर लूट की कोशिश की। लुटेरों ने पिस्टल दिखा नकदी व अन्य सामान उनके हवाले कर देने को कहा। युवती ने लुटेरों से बचने के लिए कार कार भगा दी। कार की स्पीड बढ़ाते ही युवती गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाई और कार अनयंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में युवती के साथ गाड़ी में एक अन्य युवती भी सवार थी। हादसे में दोनों को मामूली चोटें आई हैं।
युवती ने घबराकर कार इतनी तेज चलाई कि कार कूल रोड पर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार पलटने के बाद घबराकर लुटेरे भी मौके से फरार हो गए। कार के पलटने के बाद कुछ राहगीर मौके पर पहुंचे व उन्होंने कार सवार दो युवतियों को अस्पताल में दाखिल करवाया। दोनों युवतियों को ज्यादा चोटें नहीं आईं, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। थाना डिवीजन नंबर-6 के एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा कि पीड़ित के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।
घटना के बारे में पीड़िता सुखविंदर कौर ने बताया कि सोमवार देर रात वह घर से बाहर कुछ खाने के लिए आई थी। बीएमसी चौक के पास दो लड़के उनके पास आए व उन्होंने पिस्तौल तान कर कहा कि जो कुछ भी उनके पास है, वह उन्हें दे दें। सुखविंदर कौर ने कहा कि पिस्तौल देखकर वह घबरा गई व उसने अपनी गाड़ी भगा ली। जब वह कूल रोड वाले चौक में पहुंची तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई व पलट गई। गाड़ी को पलटने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

Comments are closed.