Cartridge Inserted In Wound To Show Murder Of Young Man As Suicide – Amar Ujala Hindi News Live – Up:हत्या के बाद घाव में डाले कारतूस..परिजन बोले
आगरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। होली के दिन युवक की जान गई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। छाती पर जख्म का निशान था। पुलिस ने भी इसे मान लिया। लेकिन अब जो खुलासा हुआ है कि उससे हर किसी के होश उड़ गए।

Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला

