Case Against The Inspector Who Absconded With The Government Pistol And Cartridges In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी इंस्पेक्टर रामसेवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में सरकारी पिस्टल, 10 कारतूस व मैगजीन लेकर फरार हुए इंस्पेक्टर रामसेवक पर फरीदपुर थाने के हेडमोहर्रिर राम बहादुर ने सरकारी गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रामसेवक ने सात लाख रुपये रिश्वत लेकर स्मैक तस्करों को छोड़ दिया था। इसकी सूचना पर एसपी ने थाने में छापा मारा तो उसके कमरे से 9.85 लाख रुपये बरामद हुए थे। इंस्पेक्टर थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया था।
फरीदपुर पुलिस ने 21 अगस्त की रात नवदिया अशोक गांव के स्मैक तस्कर आलम, नियाज अहमद व अशनूर को गिरफ्तार किया था। फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर रामसेवक ने तस्करों को छोड़ने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की। सात लाख रुपये लेकर आलम व नियाज अहमद को छोड़ दिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने स्मैक भी बरामद की।
इंस्पेक्टर के आवास से बरामद हुए थे 9.85 लाख रुपये
मामले में एसपी दक्षिणी मानुष पारीक व सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने इंस्पेक्टर के आवास पर छापा मारा तो वहां से 9,85000 रुपये बरामद हुए। इंस्पेक्टर रामसेवक सरकारी पिस्टल, 10 कारतूस व मैगजीन लेकर मौके से फरार हो गया। सीओ गौरव सिंह ने फरार इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में 22 अगस्त को बीएनएस व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

Comments are closed.