
अमोनिया गैस के रिसाव के बाद अब एक्शन
– फोटो : सांकेतिक
विस्तार
राजस्थान के कोटा जिले में सिमलिया थाना इलाके के गड़ेपन फैक्टरी के नजदीक अमोनिया गैस के रिसाव के बाद अब लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन शुरू हो गया है। मामले में फैक्टरी प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ अमोनिया गैस का रिसाव का आरोप लगा है। साथ ही जनजीवन को खतरे में डालने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा पांचड़ा की झोपड़ियां निवासी खेमचंद ने दर्ज करवाया है। खेमचंद अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां भूली भाई फैक्टरी के नजदीक से गुजर रही थी। इसी दौरान उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। अमोनिया गैस के रिसाव का आरोप लगाते हुए फैक्टरी के अजय टाइल, विकास माथुर, यूके माथुर सहित 6 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज करवाया है।

Comments are closed.