Case Of Firing And Arson At Ap Dhillon’s House; Rcmp Arrested One Accused, Other Accused Is Wanted In India – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कनाडा में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कोलवुड स्थित घर पर गोलीबारी और वाहनों में आगजनी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार, 30 अक्टूबर को, कनाडा की आरसीएमपी (रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस) ने विन्निपेग निवासी 25 वर्षीय अबजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया। किंगरा पर 2 सितंबर की घटना के दौरान जानबूझकर बंदूक चलाने और आगजनी का आरोप लगाया गया है।
घटना के दिन पुलिस को दो वाहनों में आग लगी हुई मिली थी, साथ ही एपी ढिल्लों के घर पर और अंदर कई गोलियों के निशान पाए गए थे। वेस्ट शोर आरसीएमपी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर उन्होंने घर के अंदर से एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला, जबकि कोलवुड फायर डिपार्टमेंट ने आग बुझाई।
घटना के बाद, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को एपी ढिल्लों के घर के सामने कम से कम 14 गोलियां चलाते हुए देखा गया था। पुलिस का मानना है कि इस वीडियो को अपराधियों में से एक ने ही शूट किया था।
इस मामले में दूसरा आरोपी 23 वर्षीय विक्रम शर्मा है, जो इस समय भारत में होने की आशंका जताई जा रही है। विक्रम शर्मा पर भी जानबूझकर गोली चलाने और आगजनी का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर-समर्थित गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शर्मा को एक दक्षिण एशियाई व्यक्ति बताया गया है, जिसकी लंबाई 5’9″, वजन 200 पाउंड, काले बाल और भूरी आँखें हैं। फिलहाल पुलिस के पास विक्रम शर्मा की कोई तस्वीर नहीं है।
वेस्ट शोर आरसीएमपी के प्रभारी अधिकारी, सुप्ट. टॉड प्रेस्टन ने बताया कि वे इस जांच को तब तक जारी रखेंगे जब तक सभी आरोपियों का पता नहीं चल जाता और उन्हें गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता। इस घटना को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह दक्षिण एशियाई व्यापारिक समुदाय से जुड़े जबरन वसूली के प्रयासों से जुड़ी हो सकती है। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सहयोगी रोहित गोदरा ने सोशल मीडिया पर ली थी, जिससे मामले में और भी गंभीरता आ गई है।
गौरतलब है कि एपी ढिल्लों ने पिछले साल 2023 जूनो अवार्ड्स में परफॉर्म कर पंजाबी भाषा के पहले कलाकार के रूप में इतिहास रचा था। पुलिस ने विक्रम शर्मा के ठिकाने के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से 250-474-2264 पर वेस्ट शोर आरसीएमपी से संपर्क करने का अनुरोध किया है।

Comments are closed.