Case Of Obscene Dance In Bhiwani, Fir Registered Against Former Deputy Head Of City Council And Female Dancer – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी थाना पुलिस में नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान मामनचंद व रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया के खिलाफ अश्लील डांस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। मामला गत 12 जनवरी को भिवानी के हालु बाजार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के सम्मान समारोह से जुड़ा है। हालांकि इस कार्यक्रम में भिवानी के विधायक को भी आमंत्रित किया था, लेकिन विधायक शामिल नहीं हुए थे। इस दौरान मंत्री के आने से पहले ही मंच पर महिला डांसर द्वारा अश्लील डांस किए जाने के आरोप लगाए गए थे। इसकी शिकायत बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने मुख्यमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों व आयोग को दी थी।

Comments are closed.