Case Of Taking Back 21 Lakh Rupees In Punjab, Victim Couple Staged Sit In Protest At House Of Fraudster – Amar Ujala Hindi News Live
अमेरिका भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी करने वाले ब्रह्मपुरा गांव के सतनाम सिंह और उनके परिवार के खिलाफ पीड़ित परिवार का पक्का मोर्चा और धरना प्रदर्शन पिछले एक महीने से जारी है, लेकिन आरोपी परिवार टस से मस नहीं हो रहा है।

पानी की टंकी पर चढ़े दंपती
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमेरिका भेजने के नाम पर रिश्तेदार से 21 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए पीड़ित परिवार का सब्र टूट गया। पिछले एक महीने से ठगों के घर के सामने पक्का मोर्चा लगाकर बैठे जयपाल सिंह के बुजुर्ग माता-पिता भोला सिंह और मंजीत कौर ने निराश होकर गांव ब्रह्मपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए।
अमर उजाला से फोन पर बातचीत करते हुए भोला सिंह और मंजीत कौर ने बताया कि वे सर पर कवन बांध तड़के साढ़े तीन बजे पानी की टंकी पर चढ़ गए। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी परिवार ने धोखे से जमानत ले ली और अब रुपये वापस करने से साफ मना कर रहे हैं। भोला सिंह और मंजीत कौर ने कहा कि अगर उन्हें रुपये वापस नहीं मिले तो वे टंकी से छलांग लगा देंगे।
खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लोग टंकी के नीचे पहुंच गए थे और पीड़ित दंपती को मनाकर नीचे लाने की कोशिश कर रहे थे। आसपास के थानों और चौकियों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। गौरतलब है कि अमेरिका भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी करने वाले ब्रह्मपुरा गांव के सतनाम सिंह और उनके परिवार के खिलाफ पीड़ित परिवार का पक्का मोर्चा और धरना प्रदर्शन पिछले एक महीने से जारी है, लेकिन आरोपी परिवार टस से मस नहीं हो रहा है और रुपये वापस करने से साफ इनकार कर रहा है।

Comments are closed.