Case Registered Against Accused Under Sc-st In Case Of Crushing Laborer In Firozabad – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीते दिनों नारखी थाना क्षेत्रांर्गत कार से कुचलकर हुई युवक की मौत के मामले में बसपा नेताओं के साथ कांच जुडाई श्रमिक संगठन पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में धरना दिया। श्रमिक संगठन ने युवक की हत्या में शामिल लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई व पीडित परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग की।तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार सदर को दिया।
दो जुलाई को थाना नारखी क्षेत्र के दौलतपुर में मामूली विवाद के बाद एक युवक शीलेद्र की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना में एक अन्य युवक राजवीर निवासी झलकारी नगर भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को जेल भेजा दिया था। उसी मामले में पीडित पक्ष को उचित न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांच चूड़ी श्रमिक संगठन ने गांधी पार्क में धरना दिया।
धरना पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रमिक संगठन पदाधिकारियों ने घटना में शामिल अभियुक्तो पर एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने तथा गिरोहबंद कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की। धरना पर बैठने वालों में बसपा के जिला प्रभारी ज्ञान सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष बृजेश वरूण,रवि आनंद और श्रमिक नेता रामदास मानव,हाकिम सिंह निमोरिया शामिल रहे।

Comments are closed.