Cash Stolen From Kariana Store In Kapurthala Two Thieves Captured In Cctv – Amar Ujala Hindi News Live

सीसीटीवी में कैद चोर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के कपूरथला में चोरों ने एक करियाना स्टोर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर दुकान से लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गए। चोरों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सिटी थाना एसएचओ संजीवन जसवाल ने घटना की पुष्टि की है।
जांच अधिकारी एएसआई गुरुशरण सिंह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं दो युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित दुकान मालिक शोभित जग्गी निवासी ग्रीन पार्क ने बताया कि कसाबां बाजार में शोभित करियाना स्टोर के नाम से दुकान है। शोभित परिवार के साथ दो दिन के लिए शिमला घूमने गया था। दुकान में काम करने वाला नौकर दुकान में काम चल रहा था।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 2 बजे दो युवक दुकान में ताला तोड़ कर अंदर घुसे। चोरों ने दुकान का सारा सामान चेक किया। दुकान के काउंटर के गल्ले को चाकू से तोड़ा और उसमें रखे पौने दो लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए।
दुकान मालिक शोभित ने सुबह सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी गुरुशरण सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। दो युवकों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया है।

Comments are closed.