Cash Withdrawn From Wife’s Account, Then Bought Chitta, Revealed In Investigation Of 2023 Case – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल में चिट्टा बना मुसीबत।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चिट्टा तस्करी के आरोप में जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा किया है। चिट्टा खरीदने के लिए युवक ने पहले अपनी पत्नी के खाते से 4 हजार रुपये निकाले और बाद में पंचकूला में एक कपड़ा व्यापारी को 28 हजार रुपये देकर 13.64 ग्राम चिट्टा खरीदा। उसके बाद घूमने के लिए शिमला पहुंच गए। राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाना में साल 2023 में पंजीकृत मामले में यह खुलासा हुआ है। 13 जुलाई को पुलिस की एक टीम ने मैहली क्षेत्र में एक कार में सवार चालक कुलदीप ठाकुर, सौरव चौहान और गौरव चौहान के कब्जे से 13.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।
Comments are closed.