सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको द्वारा बीपी के लुब्रिकेंट ब्रांड को खरीदने पर विचार किए जाने की खबरों के बीच बीपी की यूनिट ल्यूब निर्माता कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों में गुरुवार को 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखी गई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी का शेयर लगातार चौथे सत्र में बढ़त को जारी रखते हुए बीएसई पर 13.36 प्रतिशत बढ़कर 252 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 13.32 प्रतिशत बढ़कर 251.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
मार्केट का हाल
खबर के मुताबिक, दोपहर में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मध्य सत्र के कारोबार में 400.91 अंक या 0.54 प्रतिशत चढ़कर 74,131.14 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई का निफ्टी 126.70 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 22,464 पर पहुंच गया। रिपोर्टों के मुताबिक, सऊदी अरामको बीपी के लुब्रिकेंट डिवीजन को खरीदने पर विचार कर रही है, जो कैस्ट्रॉल ब्रांड के तहत काम करता है। एक महत्वपूर्ण पुनर्गठन प्रयास के हिस्से के रूप में, बीपी (पूर्व में ब्रिटिश पेट्रोलियम) ने अपने कैस्ट्रॉल लुब्रिकेंट डिवीजन का रणनीतिक मूल्यांकन शुरू किया है, जिसमें कहा गया है कि इसका मूल्यांकन लगभग 10 बिलियन अमरीकी डॉलर हो सकता है।
अरामको ने घोषणा की थी
रिपोर्ट में कहा गया है कि अरामको कैस्ट्रॉल एसेट्स को अपनी वाल्वोलाइन लुब्रिकेंट इकाई के साथ मिलाने पर विचार कर सकती है, जिसे उसने 2023 में 2.65 अरब अमरीकी डॉलर में खरीदा था। पिछले साल, अरामको ने घोषणा की थी कि वह भारत, चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में अतिरिक्त रिफाइनिंग और रसायन अधिग्रहण की तलाश कर रही है, जिन्हें वह महत्वपूर्ण विकास बाजारों के रूप में पहचानती है।
कैस्ट्रोल इंडिया ने बीते 30 सितंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में जुलाई से सितंबर 2024 तक तीसरी तिमाही (3Q) में साल-दर-साल (YoY) मजबूत वृद्धि दर्ज की थी, जिसमें राजस्व और कर से पहले लाभ क्रमशः 9% और 6% बढ़ा। जबकि राजस्व ₹1,288 करोड़ रहा, तिमाही के लिए PBT ₹280 करोड़ दर्ज किया गया। कंपनी वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए कैलेंडर वर्ष (जनवरी से दिसंबर) का पालन करती है।
Comments are closed.