बाड़मेर: पेट्रोल पंप से लाखों रुपए की चोरी का खुलासा, सेल्समैन निकला चोर।पेट्रोल पंप से सीसीटीवी कैमरों की केबल काटकर लाखो रुपए चुराने वाले पंप के सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक वीक पहले पेट्रोल पंप से 8 लाख 44 रुपए की चोरी हुई थी। सेल्समैन तीन माह पहले ही पेट्रोल पंप लगा था। मामला बाड़मेर जिले के बाखासर साता गांव का है। पूछताछ में सामने आया है कि सेल्समैन खुद की गाड़ी (ट्रक) खरीदने के लिए रुपए चुराए थे।दरअसल, साता गांव निवासी तेजदान चारण ने बाखासर थाने में 10 जुलाई को रिपोर्ट दी थी। 9 जुलाई की रात को चोर ने पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की केबल काटकर दो-तीन तीनों का कैश 8 लाख 44 हजार रुपए चुरा कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की।बाखासर थानाधिकारी सूरजभानसिंह के मुताबिक लाखों रुपए चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम बनाकर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखनी शुरू की। इस दौरान पुलिस को सेल्समैन की गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस ने सेल्समैन चेनाराम पुत्र शंकराराम निवासी अम्बावा बाखासर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। चैनाराम ने रात में पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की केबल काटकर काउंटर के गले में रखे 8 लाख 44 हजार रुपए चुराना स्वीकार किया है। सेल्समैन को गिरफ्तार कर रुपए बरामदगी को लेकर प्रयास किए जा रहे है।तीन माह पहले ही लगा था पंप परसेल्समैन चैनाराम पहले पेट्रोल पंप पर काम कर रखा है। बीच में पंप छोड़कर गाड़ी चला रहा था। तीन माह पहले ही पेट्रोल पंप पर वापस लगा था। पूछताछ में बताया कि खुद की गाड़ी खरीदकर चलाना चाहता था। इस वजह से चोरी की थी।
यह भी पढ़ें
6919500cookie-checkCCTV कैमरों की केबल काट चुराए रुपए
Comments are closed.