Cds General Said China May Be Ahead In Technology But Corruption In Army Is Not Hidden From Anyone – Amar Ujala Hindi News Live – टेककृति फेस्ट:सीडीएस जनरल बोले
चीन तकनीक में भले ही आगे हो पर युद्ध इसके साथ नैतिक नेतृत्व, सही रणनीति और प्रशिक्षण से जीते जाते हैं। आज के समय में चीन डीपसीक, सिक्स जी फाइटर प्लेन, साइबर एआई वॉर सहित कई अन्य तकनीक में काफी एडवांस हो गया है। हालांकि उनकी सेना में फैला भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है। यह बातें आईआईटी कानपुर के टेककृति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहीं।
