Central Government Is Ignoring Himachal Harshvardhan And Dharmani Said Nothing Was Received Except Assurances – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:हिमाचल की अनदेखी कर रही केंद्र सरकार, हर्षवर्धन और धर्माणी बोले

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान/तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल के साथ भेदभाव कर रही है। राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने बार-बार केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलकर अपनी बात रखी है, लेकिन आश्वासन के सिवा हिमाचल को कुछ नहीं मिला है। प्रेस बयान में कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रदेश सरकार ने राज्य के 1.36 लाख एनपीएस कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की। इससे नाखुश भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश के नेताओं ने कर्मचारी विरोधी विचारधारा के चलते हिमाचल प्रदेश पर कई वित्तीय प्रतिबंध लगाए।

Comments are closed.