Central Road Fund 454 Crores Will Be Received From Crf Road And Bridge Will Be Constructed Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Mar 25, 2025 0 राज्य में केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के माध्यम से कई जिलों में 12 सड़क और पुल का निर्माण होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने योजना को अनुमति दे दी है। इन कामों में करीब 454 करोड़ खर्च होंगे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सीआरएफ से चंपावत जिले में काठगोदाम-खुटानी-देवीधुरा पंचेश्वर मोटर मार्ग का सुधारीकरण, हरिद्वार में हेतमपुर में पथर रोह नदी और सलोनी नदी पर सेतु के नवनिर्माण का काम होगा। चमोली में नंदानगर से घाट बाजार ब्लाक तक सड़क चौड़ीकरण, ऊधमसिंह नगर में खटीमा-मेलाघाट में सड़क सुदृढ़ीकरण, सड़क सुरक्षात्मक और गदरपुर-मटकोटा मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा। पौड़ी गढ़वाल में घट्टू घाट से बीरोंखाल तक मार्ग का सुदृढ़ीकरण, गंगा-भोगपुर के पास बीन नदी पर पुल, मरचूला-पौड़ी मोटर मार्ग पर सतह सुधार और सड़क सुरक्षा के कार्य होंगे। अल्मोड़ा में मरचूला-सराईखेत तक सड़क सुदृढ़ीकरण और थल से सतसिलिंग मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण होगा। इसके अलावा उत्तरकाशी में मोरी-नैटवाड़-जखोल मोटर मार्ग का हाट मिक्स और सड़क सुदृढ़ीकरण का काम होगा। ये भी पढ़ें…Uttarakhand: गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की मांग बढ़नी शुरू, चार करोड़ यूनिट पार, दाम भी बढ़ने लगे लोनिवि सचिव डॉ.पंकज पांडेय ने मंत्रालय से संबंधित कार्याें के करने की अनुमति मिलने की पुष्टि की है। एनएच मुख्य अभियंता दयानंद का कहना है कि जो कार्य स्वीकृत होते हैं, उसे किया जाता है। फिर इसकी प्रतिपूर्ति सीआरएफ के माध्यम से होती है। अब स्वीकृत कार्याें को किया जाएगा। यह भी पढ़ें प्रियंका चोपड़ा से कम नहीं दिखतीं 58 साल की सासु मां, अदाओं… Feb 7, 2025 भारत का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ रहा, जानें कब 700… Sep 15, 2024 Source link Like0 Dislike0 26479600cookie-checkCentral Road Fund 454 Crores Will Be Received From Crf Road And Bridge Will Be Constructed Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Liveyes