Centre Claimed Terrorism Ended In Kashmir, But Pahalgam Attack Showed Lapses, Says Sharad Pawar, Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live – Maharashtra:पहलगाम आतंकी हमले पर शरद पवार बोले
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने शुक्रवार को पहलगाम (दक्षिण कश्मीर) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से यह साबित होता है कि कश्मीर में अब भी आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और सरकार को इस दिशा में और गंभीरता से काम करना चाहिए। शरद पवार ने पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार बार-बार यह दावा करती रही है कि कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो गया है, लेकिन पहलगाम जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हमला होना सुरक्षा में भारी चूक को दर्शाता है।

Comments are closed.