Cet Screening Test:78 प्रतिशत हाजिरी, हिसार व फरीदाबाद में दो दलाल पकड़े, आज होगी कैटेगरी 56 की परीक्षा – Haryana: 78 Percent Candidates Appeared In The Cet Screening Test

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
हरियाणा में 32 हजार पदों को लेकर हुई सीईटी के बाद होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षाओं को लेकर खुफिया विभाग और हरियाणा पुलिस की पेपर माफिया पर टेढ़ी नजर हो गई है। रविवार को कैटेगरी नंबर 57 के दौरान हिसार और फरीदाबाद में पुलिस ने दो दलालों को काबू किया है, जो 10 से 20 लाख रुपये का लालच देकर अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झांसा दे रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, सीआईडी के पास भी इनपुट पहुंचा है कि कुछ युवकों ने दो परीक्षा केंद्रों की रेकी की है।
पांच जिलों पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और हिसार में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर 78 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। 30704 परीक्षार्थियों ने 57 नंबर कैटेगरी के लिए आवेदन किया था। इनमें से 23949 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का दावा है कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। खदरी ने बताया कि हिसार और फरीदाबाद में दो युवकों को पकड़ा है, वह परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने का लालच दे रहे थे।
आज होगी कैटेगरी 56 की परीक्षा
सोमवार को कैटेगरी नंबर 56 की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। सुबह 10.30 बजे से 12.15 तक यह परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र पर सुबह 8.30 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा और 9.30 बजे के पास किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए कुल 37857 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है। आयोग के चेयरमैन का दावा है कि परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई हैं और परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ साथ वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। साथ ही पुलिस भी तैनात की गई है।

Comments are closed.